अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा का गढ़मुक्तेश्वर, गढ़ गंगा ब्रजघाट जिला हापुड़ में कार्यालय का उदघाटन व बैठक ब्रजघाट, अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के कार्यालय का उदघाटन व बैठक का आयोजन दिनांक 19 नवंबर 2023 को प्रातः 11बजे गढ़ गंगा पितृतारण घाट, ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री परमानन्द कौशिक जी ने, संचालन श्री बिजेंद्र शर्मा जी ने, आयोजन सुशील शर्मा जी के द्वारा किया गया। बैठक में जिला व राज्य स्तर के पदाधिकारी गणो और सदस्यो के अतिरिक्त अन्य उपस्थित स्थानीय आम जन ने भी भागीदारी की। बैठक का विषय 14 दिसम्बर 23, में आयोजित होने वाले लखनऊ ब्राहमण महाकुंभ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ रहा। बैठक का आरम्भ परशुराम भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और फूल माला पहना, पूजा कर किया गया। इसके उपरांत कार्यालय का उदघाटन श्री श्रवण शर्मा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और प्रदीप शर्मा जी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों और सदस्यों कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सभी पदाधिकारी गणों और सदस्यों ने 14 दिसंबर 2023 को लखनऊ में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ को सफल बनाने को अपने विचार, सुझाव मंच पर साझा किए, ब्राहमण महा कुंभ के लिए संयोजन सहयोग परिवहन खानपान आदि व्यवस्था सम्बन्धी प्रारूप रखा गया। और बताया कि इस विषय पर व्यवस्था को विशेष निर्बाध संचालन के लिए एक 22 सदस्य कमेटी का गठन किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आसपास के सभी जिलों की गाड़ियां डासना मे इक्कठी होंगी और डासना से ही लखनऊ की यात्रा शुरू की जायेगी। बैठक में श्री बिजेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्री श्रवण शर्मा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप शर्मा जी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, श्री जुगल किशोर शर्मा जी प्रदेश संयोजक परशुराम सेना, श्री वेद प्रकाश शर्मा जी जिला अध्यक्ष हापुड़, श्री संजय शर्मा शास्त्री जिला संयोजक हापुड़, श्री मंगू शर्मा जी सचिव जिला हापुड, श्री संजीव शर्मा सचिव विधान सभा गढ़मुक्तेश्वर, श्री आशुतोष शर्मा विधान सभा प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर, श्री कैलाश चंद शर्मा जी जिला संरक्षक, श्री महेश शर्मा जिला महासचिव मानकचौक, हापुड़, श्री करण शर्मा मंडलीय सचिव, श्री जय भगवान शर्मा जी, श्री आकाश शर्मा नगर अध्यक्ष हापुड़, श्री विकास शर्मा हापुड़, श्री अजय शर्मा जी हापुड़, श्री प्रेम प्रकाश मिश्रा जी, श्रीमति रितु मिश्रा जी पूर्व जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री नीरज शर्मा हापुड़, श्री राकेश कुमार कौशिक जिला मीडिया प्रभारी हापुड़ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहें।
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।