प्रेमिका की बेवफाई पर गला दबाकर की हत्या, हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में ग्राम खेड़ा तिसौली के जंगल में स्थित एक नलकूप पर रविवार की सुबह को एक महिला का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। पुलिस ने आनन फानन में मामले की जांच तेज करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की बेवफाई पर प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर की है।
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह ग्राम हावल के प्रधान मोहम्मद शमी ने सूचना दी की एक महिला का शव ग्राम खेड़ा तिसौली के जंगल में फरजद अहमद के नलकूप के पास पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्याकांड की जांच में जुट गए।
पंजाबी बाग निवासी पूनम उर्फ सीमा के रूप में हुई मृतका की पहचान
पुलिस ने महिला की शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक पूनम उर्फ सीमा है। जो मूल निवासी जिला प्रतापगढ़ हाल पता पंजाबी बाग दिल्ली है। पुलिस ने मृतका के परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी।
मोबाइल ने खोला हत्याकांड का राज
पुलिस को घटना स्थल के पास से एक मोबाइल फोन मिला। आनन फानन में पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि यह फोन ग्राम खेड़ा निवासी अंकुर राणा का निकला। पुलिस टीम ने आनन फानन में आरोपी अंकुर राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूछताछ में खुला हत्याकांड का राज
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अंकुर राणा से पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब दस साल पहले मृतका पूनम उसके मामा के घर गाजीपुर दिल्ली में किराए पर रहती थी। वहां उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी मृतक के परिजन को हुई तो उन्होंने उसकी शादी कर दी। लेकिन करीब तीन माह बाद वह पति को छोड़कर वापस लौट गई। उसके बाद दोनों फिर से मिलने लगे। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे और उनका एक चार साल का पुत्र भी है। पत्नी को एक ब्यूटी पार्लर भी खुलवा दिया था। वह काम पर जाता था कि उसे पत्नी पर शक होने लगा कि वह उससे झूठ बोलकर कहीं जाती है। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ और वह पंजाबी बाग में रहने लगी, लेकिन उसने कभी उसे अपना पता नहीं लिया। खर्चे के लिए वह उसे लगातार पैसे देता था।
हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार को पूनम को मिलने के लिए यहां बुलाया। दोनों के बीच बातचीत हुई। इसी बीच उसने अपने शक को दूर करने के लिए उससे सवाल किए तो दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। पुत्र के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि पुत्र अपनी मौसी के पास पंजाबी बाग में रहता है।
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।