विवेकानन्द लॉ कॉलेज में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया-
माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा विवेकानन्द लॉ कॉलेज में विधिक सहायता प्रदान करने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ बताया गया कि विवेकानन्द लॉ कॉलेज में विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु लीगल एड क्लीनिक खोला गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को मुफ्त में विधिक सहायता व उनकी अन्य समस्याओं को सुलझाना है। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के साथ सोनाली रतना अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें। विवेकानन्द लॉ कॉलिज की ओर से निदेशक डॉ० सीताराम सिंह, डॉ० विकास अग्रवाल व डॉ० विपिन गुप्ता प्रबंधक समिति के पदाधिकारी, प्राचार्य डॉ० राजवीर सिंह, प्राध्यापक डॉ० तनुज कुमार, प्राध्यापक डॉ० उमेश शर्मा एवं अन्य स्टाफ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से अंकित कुमार, मुन्तियाज अली पराविधिक स्वंयसेवक गौरभ सहगल, आयुषी त्यागी, रितेश भाटी व पियूष त्यागी आदि उपस्थित रहें। उक्त सूचना जिला सूचना अधिकारी, हापुड को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त सूचना को समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करें।
न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक
रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। +9410438704