Breaking News

वरिष्ठ समाजसेवी मनसूर आल इस्लाम द्वारा सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी प्रोग्राम का आयोजन किया गाया

वरिष्ठ समाजसेवी मनसूर आल इस्लाम द्वारा सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी प्रोग्राम का आयोजन किया गाया

राष्ट्र जगह संवाददाता । मेरठ दिनांक 2 दिसम्बर 2023 को सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी (रजि.बैनर तले एक कार्यक्रम मेरठ गौरव टैलेन्ट शो एण्ड बेस्ट मीडिया अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन पी.एल. शर्मा स्मारक, निकट बच्चा पार्क मेरठ में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी मन्सूरूल इस्लाम ने फीता काट कर किया और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ववलित कर अलपना त्यागी द्वारा व शालीनि जौहरी ने सरस्वती वंदना से किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सरदार मंजीत सिंह कौछड़ व पुरूस्कार वितरिण अनवर चौधरी द्वारा किया गया कार्यक्रम में देश के चौथे सतम्भ पत्रकार बंधुओं को बेस्ट मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मौ अशरफ व शहज़ाद उस्मान ने किया कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथि के रूप में सरताज गाजी, हश्म आलम, महताब आलम, सन्ना खान, सलमान कैटर्स, रिहान अहमद, कोच अतहर अली, इस्हाक मन्सूरी, सन्तराम पाण्डेय, दिनेश चन्द्रा, सलीम खान हिन्दुस्तान, विनोद गोस्वामी, अजय चौधरी, त्रिनाथ मिश्र, आसिफ अनवर वारसी, शिवम गोस्वामी, साजिद सिकन्दर, शिवम आईनेक्सट, आदि ने भाग लिया कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शालिनी जौहरी, अजरा खान, बीना सहगल, सिमरन सैफी, जुनैद फारुकी शहजाद उस्मान, सागर हिन्दुस्तानी, अदनान, दिलशाद आलम, नदीम भारती, अहसान इलाही, रवि, शानू, उर्वशी चौधरी संगीता, रियासत एक से बढ़कर एक गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समाँ बांधा
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलशाद मन्सूरी, अहसान इलाही, नवाबुद्दीन एडवोकेट नदीम भार अजरा खान रियाज खान, अनवर जमाल, राजा ऐजाज़, शीबा, सुनीता मण्डल, दिलशाद आलम आदि मौजूद व सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष जुनैद फारुकी व सैकेट्री शहज़ाद उस्मान ने कार्यक्रम में आए स को हृदय से आभार प्रकट किया

 

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुर, धौलाना, गढ़ ।।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!