मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बाल श्रम उन्मूलन अभियान व श्रम विभाग की समीक्षा बैठक
आज दिनांक 26 मई 2022 को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह , जिला विकास अधिकारी संजय कुमार व संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग की समीक्षा कर रही थी। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि श्रम विभाग में 14 से 18 वर्ष की आयु के बाल श्रमिकों को गैर खतरनाक श्रेणी के कार्य कराए जा सकते हैं। लेकिन कार्य करने की छमता 6 घंटे होगी, 1 घंटे का विश्राम हो। सांय 7:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक कार्य नहीं कराया जाएगा। सप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा और केमिकल प्रतिष्ठान में कार्य नहीं करेंगे। बाल श्रम विद्याधन योजना के अंतर्गत 8 से 18 वर्ष के कामकाजी बच्चों को लाभ दिया जाता है बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनके कार्य प्राथमिकता पर हो। जिला पूर्ति अधिकारी इनके राशन कार्ड बी पी एल श्रेणी के बनाएं । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इनके बैंक खाते खुलवाये। जिला विकास अधिकारी मनरेगा के जॉब कार्ड बनाकर इनके माता पिता को मनरेगा योजना में लाभांवित करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक इनको शिक्षित करें । आईटीआई के प्रधानाचार्य विभिन्न कोर्सों में बच्चों का प्रवेश कराते हुए सफलता में सहयोग करें। बैठक में उपस्थित बाल श्रमिक व उनके माता-पिता का एसीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी द्वारा काउंसलिंग भी कराया गया। बैठक में सभी संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड।