आज दिनांक 27.5 .2022 को मुख्य विकास अधिकारी (प्रेरणा सिंह आईएएस) मैडम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा का 4:15 पीएम बजे औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल परिसर ओपीडी ,दवाई स्टोर ,लेबर रूम ,एम.एन.सी.यू. वार्ड ,दवाई स्टोर , इत्यादि निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिए गए की एम.एन.सी.यू .वार्ड में जो भी गैप बचे हुए हैं आसपास की कंपनियों और पिलखुवा के रोटरी क्लब आदि से बात कर ऐसी, कूलर पर्दे कुर्सी मेज आदि लगाना सुनिश्चित करें और जल्द से जल्द गैप को पूर्ण किया जाए 1.6.2022 से एमएनसीयू वार्ड को पूर्ण रूप से संचालित किया ।
अस्पताल का दौरा कराते समय साथ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार शर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वेद प्रकाश तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
रिपोर्ट : विशाल शर्मा एंड सचिन कुमार ।।