गढ़मुक्तेश्वर अपडेट।
दिनांक 27 मई 2022
थाना गढ़मुक्तेश्वर एक ओर पकड़ा गया अवैध शस्त्र बनाने बाला
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर महोदय के आदेशानुसार जनपद में
अवैध शस्त्र बनाने / बेचने वालो के विरुद्ध चलाये जाने रहे
अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के द्वारा गगां खादर क्षेत्र
में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है,
जिसके कब्जे से 15 अवैध तमचां, 21 अधबने तमंचे भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तार एवम बरामदगी के संबंध मे थाना गढ़मुक्तेश्वर पर
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं
गिरफ्तार का स्थान:
ग्राम रेता की मढैया थाना गढमुक्तेश्चर जनपद हापूड
अभियुक्त पर 12 अन्य केस अलग अलग थानो मे दर्ज है,
गिरफ्तार करने वालो में
श्री अभिनव सिंह पुण्डीर
श्री नीटू मलिक
अजब सिंह
अमित कुमार
गोरव नागर
सुनील कुमार
मनीष कुमार
थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापूड
रिपोर्ट : गणेशी पवार व पंडित मुरलीधर शर्मा।