बार बार यूनिवर्सिटी द्वारा फीस बढ़ाये जाने को लेकर छात्रों ने किया कालिज परिसर बंद शामली में छात्रों द्वारा आरकेपीजी कालेज पर प्रदर्शन किया गया । यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार परीक्षा शुल्क बढ़ाया गया है एवं रिजल्ट घोषित नही किया जा रहा है जिसमें छात्र छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है ।इसी विषय को लेकर परिसर की ताला बंदी की गई और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । छात्र नेता मनीष कालखंडे ने बताया की अगर जल्द से जल्द इसका समाधान ना किया गया तो पुरे शहर को जाम कर दिया जाएगा छात्र काफी आक्रोशित है उनके हित की बात नही की जा रही है ।इस अवसर पर गर्वित, अनीश,सावन, विश्वेंद्र, आशीष, अनित,केशव, तुषार आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।।