जिला शामली में यूपी-हरियाणा बार्डर पर कैराना में यमुना पुल पर पुलिस की सय पर जिला पंचायत शुल्क के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए जिला पंचायत शामली के द्वारा बार्डर से गुजरने वाले वाहन स्वामियों से यह कह कर जबरदस्ती टैक्स के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है । मजे की बात तो ये है कि पुलिस चौकी भी बराबर में ही है और पुलिस वाले भी वही बैठे रहते हैं । कैराना यमुना पुल पर जिला पंचायत के नाम पर कुछ नवयुवक जबरदस्ती आने जाने वाली गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली से टैक्स वसूल रहे अगर किसी कोई भी इसका विरोध करता है तो बोलते है कि 90 लाख रुपए दिए हैं । तब टैक्स ले रहे हैं । जहां आपको शिकायत करनी है कर सकते हैं। कहते हैं कि कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होगी । बहुत बड़ा खेल चल रहा है सरकार की आड़ में अवैध वसूली का व सरकार को बदनाम करने का । शामली से मिलता जिला मुजफ्फरनगर में भी टैक्स नहीं है जिला पंचायत का लेकिन शामली जिले में जिला पंचायत शुल्क के नाम पर पुलिस वालो के सामने ही अवैध उगाही चल रही है।
आपको बता दें कि। अवैध उगाही मैं जो शुल्क रशीद दी जा रही है वह 2013 की रसीद है । जो अब 2023 में काटी जा रही है यमुना पुल पर खड़े होकर 8-10 दबंग लोग जबरदस्ती जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं व न देने पर मार पिटाई करने को उतारू हो जाते हैं । अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन व सरकार इस मामले पर क्या ठोस कदम उठाती है ।
रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।।