कैराना पुलिस व बकरी चोरों के बीच मुठभेड़, जिसमें दो बदमाश व एक दारोगा घायल
शामली :- कैराना कोतवाली के अन्तर्गत बकरी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में एक दारोगा भी गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए सात बकरे-बकरियां, घटना में उपयोग इनोवा कार, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये है। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
शामली एसपी अभिषेक झा के द्वारा बताया गया कि विगत दिनांक 12 नवंबर 2023 को नूरा निवासी ग्राम काकौर ने कोतवाली कैराना पर अपने प्लाट से तीन बकरी चोरी होने का अभियोग दर्ज कराया था। इसके अलावा बुधवार को शमीम व ताजूदीन निवासीगण मोहल्ला अफगानान ने भी अज्ञात चोरों के द्वारा उनके मकान के कमरों के ताले तोड़कर चार बकरे चोरी किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चोरी प्रकरण के मामले में कैराना कोतवाली प्रभारी ने घटना के शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार प्रातः करीब 5:30 बजे कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बे के रामड़ा मार्ग पर स्थित एक मैरिज होम के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बकरी चोरी की घटना को अंजाम देकर वहां से भाग रहे इनोवा कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग में दो बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, पंजीठ चौकी प्रभारी सुरेश वीर सिंह के बाजू में बदमाशों की गोली छूती हुई निकल गयी जिससे वे घायल हो गये।
घायल बदमाशों व दारोगा को उपचार हेतु कैराना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सात बकरे-बकरियां, घटना में शामिल इनोवा कार, 315 बोर का एक देशी तमंचा, एक खोखा, चार जिंदा कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट के तीन सैट बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता कर्मवीर निवासी मोहल्ला डोलेवाल प्रभातनगर थाना सैक्टर-06 लुधियाना पंजाब तथा अपने साथी का नाम व पता दिलीप निवासी ग्राम महाराजनगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया। दोनों बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह ग्राम मवी में सोनू नामक युवक के घर पर रुके हुए थे। उनका एक साथी दिन के समय क्षेत्र में घूम-फिरकर बकरी वाले घरों की रेकी करता था। इसके बाद वह रेकी किये गए घरों से बकरे-बकरियां चोरी करके बेचने के लिए इनोवा कार में भरकर ले जाते थे। पुलिस से बचने के लिए वह बदल-बदलकर कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार को चोरी में स्तेमाल करते थे। उन्होंने विगत बुधवार रात्रि में कस्बे के मोहल्ला अफगानान के दो घरों से 04 बकरे चोरी किये थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले गांव काकौर से भी बकरियां चोरी की थी। वह चोरी की गई बकरियों को बेचने जा रहे थे।
बकरी चोरी की घटना में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बकरी चोरी की घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता गौरव निवासी प्रभात नगर लुधियाना पंजाब व राजपाल उर्फ राजेश निवासी ग्राम गोंदर जिला करनाल हरियाणा बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो चाकू बरामद करने का भी दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।।