आजकल युवा बाइक्स को मॉडिफाइड करवा रहे हैं। तेज कर्कश आवाज में ये ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा रहे हैं। तेज आवाज के साइलेंसर लोगो के लिए बना सिरदर्द।
सहारनपुर। जनपद मे लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आजकल युवा बाइक्स को मॉडिफाइड करवा रहे हैं। इसके लिए युवाओं की पहली पसंद है। बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक्स। इन दोनों ही बाइक में जो युवाओं को सबसे अधिक आकर्षित करता है, वो है इंजन और साइलेंसर। फटे साउंड वाला सायलेंसर इन्हें भले ही भा रहा हो पर लोगों के लिए यह असहनीय है। सुबह हो या आधी रात, तेज कर्कश आवाज में ये ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा रहे हैं। सहारनपुर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में इन दिनों दुपहिया वाहन में चलने वाले बाइकर्स का आतंक छाया हुआ है। सहारनपुर समेत देहात के लोग आजकल बुलेट बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर से परेशान हैं। जहाँ दोपहिया वाहनों में तेज आवाज का साइलेंसर से इन दिनों लोगो के लिए सिरदर्द बन गया है। युवा दोपहिया वाहनों में तेज आवाज वाले बुलेट साइलेंसर लगाकर देहात क्षेत्र की सड़कों में बेधड़क तेजी से वाहन दौड़ा रहे हैं। लेकिन ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं होने से इनकी मनमानी बढ़ती जा रही है। इसके कारण ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। युवा वर्ग दोपहिया वाहनों में मोडिफाई करवाकर तेज व आवाज निकालने वाले नए साइलेंसर लगवा रहे हैं। बुलेट बाइक के शौकीन युवा नए साइलेंसर को निकालकर लंबी पाइप वाली साइलेंसर लगा रहे हैं।
इसके कारण कई बार पीछे से तेज आवाज आने से राहगीर डर जाते हैं। बुलेट से तेज ध्वनि के साथ फायर की आवाज निकलती है। बुलेट बाइक की एक्सीलेटर बढ़ाकर सहारनपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है। जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों, दिल की बीमारी वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। बावजूद पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। वही करवाई के नाम पर अकसर बिना हेलमेट वालो का चालान काटा जाता है। देहात क्षेत्रों मे आजकल वाहन चालक बिना नम्बर की बुलेट लिए घूम रहे हैं। वही ज्यादातर मोटरसाइकिल वाहन में ऐसे साइलेंसर लगाकर युवक बेखौफ सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते नजर आते हैं। मोटर साइकिल के आने जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के रिहायशी इलाके में भी ध्वनि प्रदूषण के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट :- राजीव कुमार सहारनपुर।।