शराबी पिता ने दो मासूम बच्चों को पीट कर किया मरणासन्न बदलापुर (जौनपुर) तहसील अंतर्गत सिंगरामऊ थाना क्षेत्र बघाड़ी गांव में एक निर्दय पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को इस तरह पीट दिया की दोनों मासूम मरणासन्न हो गए। जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति मुंबई में रहा करता था। अभी कुछ दिन पहले वह अपने गांव आया और अपने साथ पुत्री रिद्धि सात वर्ष और पुत्र राजवीर 5 वर्ष को साथ में मुंबई से ले आया। शनिवार रात्रि लगभग 8 बजे वह शराब पीकर अपने घर आया और अपने दोनों बच्चों सिर दीवार में लड़ा लड़ा कर मारा और इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों को उठाकर जमीन पर बुरी तरह से पटक दिया। दोनों मासूम बच्चे पिता की बेरहमी से की गई पिटाई से बेहोश हो गए। दादा द्वारा दोनों बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज।।