सहारनपुर : गंगोह कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक अपने चरम पर है – बीती रात्रि गांव बीराखेड़ी में रात्रि लगभग 12 बजे चोरों ने जमकर तांडव मचाया -चोरो ने एक के बाद एक 3 घरों में चोरी क़ी घटना को अंजाम के बाद अशोक पुत्र सुखबीर के घर में जाग होने के बाद चोर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए मास्टर महेंद्र के घर से एलसीडी-सिलेंडर के अलावा नकदी व आभूषण के और सतपाल पुत्र सिंघा के घर से लड़की की शादी का सामान व चरण पुत्र मुल्की के घर मे भी चोरों ने खूब उत्पात मचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली चोरी की सूचना के बाद ही गांव में पुलिस के पहुचने के बाद भी चोरों ने दूसरे छोर पर बेखोफ होकर चोरी को अंजाम दिया जिस प्रकार से अलग अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि चोरों की संख्या दर्जन भर से कम नही रही होगी है लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीणों रात में जाकर पहले देने को मजबूर हो गए हैं!
रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।।