मुजफ्फरनगर। विवादों में घिरे खतौली नगर पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू पर आखिर कार्यवाही की गाज गिर ही गई है। शासन ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज करने के निर्देश दिए है जिस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। हाजी शाहनवाल लालू पर हुई कार्यवाही से जहां उनके विपक्षी खैमे में खुशी की लहर है वहीं उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है,
गौरतलब है कि खतौली नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई थी। हाजी शाहनवाज लालू ने शेख सामान्य जाति छिपाते हुए अपने आप को कलाल जाति का दर्शाकर पिछडी वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया था और अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। इस मामले को लेकर उनके प्रतिद्वंदी कृष्णपाल व जमील अहमद ने पिछडा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए शिकायत की थी। इस पर डीएम ने पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी। जिस पर प्रमाण पत्र अवैध पाया गया था। डीएम ने इस मामले में टीम गठित करते हुए पिछडा वर्ग के उक्त प्रमाण पत्र को लेकर रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद यह प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था। तभी से हाजी शाहनवाल लालू की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। शासन स्तर से उन पर कार्यवाही की तलवार लटक रही थी,सोमवार को शासन ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज करने के आदेश जिला के अफसरों को मिलो तो उन्होने कार्यवाही शुरू कर दी। अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन से वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी सीज करने के आदेश मिले है
रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।।