बिना बैंक जाए अपने खाते की रकम घर बैठे अपने डाकिया से प्राप्तकरें————यदि ATM भी बंद है या जा नहीं सकते, बैंक बंद है, या जा नहीं सकते बैंक की लाइनों से बचना है, घर बैठे अपनी किसी भी बैंक के अपने आधार से जुड़े खाते की रकम को आप निकालना चाहते हैं , तो परेशान नहीं होना है आप तत्काल अपने निकटतम ग्रामीण अथवा शहरी डाकघर या अपने डाकिया से संपर्क करें ,और आपका बैंक- आपके द्वार यानी डोर स्टेप बैंकिंग का फायदा सभी उठा सकते हैं । इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की एईपीएस यानी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) सुविधा का लाभ लेकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके अपने किसी भी आधार से जुड़े बैंक खाते का पैसा, अपने निकटतम ग्रामीण अथवा शहरी डाकघर या डाकिया से प्राप्त कर सकते हैं। —————————–डाक विभाग 30 मई 2022 से 13 जून 2022 तक आम जनता के लाभ के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का एक विशेष पखवाड़ा एक महाअभियानआयोजित कर रहा है जिसमें निदेशक डाकघर (मुख्यालय) लखनऊ के आदेश एवं प्रवर अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद के निर्देश पर नोएडा ,गाजियाबाद एवं हापुड़ जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण डाकघर के कर्मचारी डाकिया विशेष अभियान के अंतर्गत, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS)के माध्यम से , घर बैठे , आपका बैंक -आपके द्वार की तर्ज पर मौके पर ही जनता को यह सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। कोरोना कॉल जैसी भीषण परिस्थितियों में, लाक डाउन के समय में भी, डाकघर के कर्मचारियों द्वारा संकट के समय में, एक फरिश्ते के रूप में , एक देवदूत की भांति, घर बैठे निसहाय, बीमार ,बुजुर्ग एवं जरूरतमंदों को उनके घर पर ही उनके आधार से जुड़े किसी भी बैंक के खाते की रकम को उन्हें उपलब्ध करा कर एक संकट मोचन का काम, कोरोना कर्म योद्धाओं की भांति किया था, और कोरोना काल में , लाक डाउन के समय, करोड़ों रुपया जरुरतमंदों को डाक विभाग ने घर बैठे उपलब्ध करवाया था । अब उन्हीं के द्वारा यह अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दुबारा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जहां कोई भी व्यक्ति पुल मनी योजना के द्वारा आईपीपीबी खाताधारक एक बार में दस हजार रुपए अधिकतम बाहर के बैंक से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा सकता है तो वहीं दूसरी और किसी भी बैंक के, अपने आधार से जुड़े खाते से, घर बैठे एक बार में अधिकतम दस हजार रुपए रुपए, डोर स्टेप बैंकिंग के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वह मिनी स्टेटमेंट के द्वारा भी पिछले किए गए ट्रांजैक्शन एवं बकाया का पता भी कर सकता है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा यह डोर स्टेप अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए लिंक पर जाएँ: https://t.co/gH7wpJG7ap या फिर 155299 पर काल करके अपनी रिक्वेस्ट रजिस्टर करा कर भी इसका लाभ लिया जा सकता है। इस संबंध में डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आम जनता से अपील की है साथ ही डाक विभाग से अन्य बचत योजनाओं डाक जीवन बीमा , बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाता आदि सभी जनहितकारी सुविधाऔ का भी लाभ किसी भी निकटतम शहरी अथवा ग्रामीण डाकघर या अपने पोस्टमेन डाकिया से लिया जा सकता है। सरकार से प्राप्त होने वाली किसान सम्मान निधि की रकम को भी किसान भाई अपने बिना बैंक जाए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।