विदेशी मंडल पुत्र राम देव मंडल निवासी माघय्या कल्याणपुर गोपाल गंज बिहार ।काली नदी मे गिरने से मौत हो गई है । जिला मेरठ ग्राम अतराड़ा के काली नदी मे देर् रात एक व्यक्ति ग्राम अतराड़ा से लोट रहा था जिसकी काली नदी मे गिर जाने से मौत हो गई है ।चौकी इंचार्ज अशोक कुमार व अन्य सिपाहियों ने ग्रमीणों की मदद से शव को बहार निकला पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया ।
रिपोर्ट :- कैमरा मैन हरिश के साथ इमरान खान मेरठ मंडल इंचार्ज ।