नए अपराधिक कानून एक जुलाई से होंगे प्रभावी, आईपीसी की जगह न्याय संहिता, भीड़ हिंसा व सामूहिक दुष्कर्म में अब होगी फांसी की सजा हत्या में 302 की जगह धारा 101 आईपीसी में हत्या से जुड़े अपराध में धारा 302 लगती थी ,लेकिन अब यह धारा 101 होगी ।वही हत्या के प्रयास के लिए आईपीसी में धारा 307 थी । बीएनएस में यह धारा 109 है । ठग मतलब 420 नही ,316 आईपीसी में ठगी या धोखाधड़ी से जुड़ा अपराध 420 की श्रेणी में आता था ।अब नए कानून में यह धारा 316 है । दुष्कर्म की धारा 376 भी बदली आईपीसी में दुष्कर्म मामले में धारा 376 के तहत सजा का प्रावधान था ।न्याय संहिता में इससे जुड़े अपराध को धारा 63 में परिभाषित किया गया है। सामूहिक दुष्कर्म को आईपीसी की धारा 376 डी को नए कानून में धारा 70 में शामिल किया गया है ।
रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।।