*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु समिति की हुई बैठक*
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह समाज कल्याण विभाग के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामग्री क्रय हेतु समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में हापुड़ को सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 150 जोड़ो की शादी कराए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए 76.50 लाख का बजट प्राप्त हुआ है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 10 जून 2022 एवं दिनांक 17 जून 2022 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कराए जाएंगे। उक्त योजना हेतु शादी संपन्न कराए जाने पर कन्या के बैंक खाते में ₹35000 की धनराशि तथा विवाह संस्कार हेतु ₹10000 का सामान स्वरूप एवं ₹6000 जलपान इत्यादि पर खर्च करने का प्रावधान है। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, उप जिलाधिकारी धौलाना सुनीता सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी विवेक यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी संदीप सिंह,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।