मुरादाबाद संभल से कई बार सांसद रहे बेबाक आवाज़ के लिए मशहूर मौजूदा संभल सांसद सबसे उम्रदराज़ सांसद शाफिकुर रहमान बर्क साहब 94 साल की उम्र में इंतकाल कर गए अल्लाह ताला बर्क साहब को जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए घर वालों को चाहने वालों को सब्र अता फरमाए उम्मत की हिमायत में उठाई गई आवाज़ हमेशा याद रखी जाएगी बेबाक आवाज़ आज खामोश हुई है लाखों लोगों की आंखें नम हुई है काफी दिन से बीमार चल रहे थे मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती थे
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुर, धौलाना, गढ़ ।।