Breaking News

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके देश की आजादी में उनके योगदान

आज हापुड़ में जिला कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा के कार्यालय पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा जी ने चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चन्द्रशेखर आजाद भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 23 जुलाई को हुआ था वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,सुखदेव राजगुरु व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे।


चंद्रशेखर आजाद जी ने काकोरी साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां उन्होंने ब्रिटिश खजाने से नकदी ले जा रही ट्रेन को लूट लिया। आज़ाद ने आखरी गोली खुद को मारकर आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि पुलिस उन्हें कभी भी जीवित नहीं पकड़ेगी। चंद्रशेखर आजाद जी ने नारा दिया था कि
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।
27 फरवरी 1931 को प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था और अपनी बंदूक की आखिरी गोली से खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली थी। चंद्रशेखर आजाद जी की पिस्टल आज भी इलाहाबाद राष्ट्रीय संग्रहालय में रखी हुई है। महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी को नमन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी वीसी शर्मा, नरेश भाटी जिलाध्यक्ष एससी ,कुसुमलता शहर सचिव, गुलफाम कुरैशी शहर अध्यक्ष ओबीसी ,यशपाल सिंह ढिलोर जिलासचिव, जस्सा सिंह जिलाउपाध्यक्ष एससी,आकाश त्यागी जिलासाचिव, सावन चौधरी जिलाध्यक्ष ओबीसी, वाई.के. शर्मा, सुखपाल गौतम जिलामहासाचिव, देवेंद्र कुमार नगरअध्यक्ष एससी, विनोद कर्दम, शहर सचिव अब्दुल कलाम,हृदय प्रकाश निंबेकर, गुंजन शर्मा, मीनू रानी, दिव्या, दीपिका त्यागी, रेनू तोमर, अंतिम, शिवानी, बबली साहनी, संजना आदि ने पुष्प अर्पित किए औरअपने विचार रखे।

 

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुर, धौलाना, गढ़ ।।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!