गांवों को स्मार्ट बनाने का सपना देखें प्रधान, प्रशासन उनके साथ= डीएम हापुड़। ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों को स्मार्ट व ओ डी एफ प्लस बनाने के लिए खुलकर सपना देखें। प्रशासन उनके इस सपने के साथ है। यह उदगार जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सोमवार को विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए। कार्यशाला का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओ डी एफ प्लस के लिए स्वच्छता प्लान बनाने के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानों को प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संकल्प लें कि अपने गांव को ओडीएफ प्लस बनाएंगे, गांव को स्मार्ट भी बनाएंगे। ऐसा गांव बनाएंगे की वहां पर शहर से बेहतर सुविधाएं हों। उन्होंने गावों के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया।सी सी टी वी, इंसिनरेटर, सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन, अनाउंसमेंट सिस्टम से लैस करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में मौजूद खंड विकास अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि हर विकास खंड में 15 15 ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि मेरा सपना है कि सभी ग्राम पंचायतें स्मार्ट हों, सबकी अपनी वेबसाइट हो, गांव के हर परिवार की मैपिंग वेबसाइट पर हो। गांव शहर से बेहतर दिखें। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कार्यशाला में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ग्राम पंचायतों को स्मार्ट , ओ डी एफ प्लस बनाने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ जुट जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कार्यशाला में ओ डी एफ प्लस के सभी घटकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए अपशिष्टों का सुरक्षित प्रबंधन करना होगा। उन्होंने सभी को इसके लिए प्रेरित किया और आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। कार्यशाला में नगर पालिका हापुड़ के प्रभारी व उनकी टीम के वीरेंद्र तेवतिया ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अपने अनुभवों को शेयर किया। कार्यशाला में जिले के 45 ग्राम पंचायतों के प्रधानो व सचिवो ने प्रतिभाग किया। सभी खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे। प्रशिक्षण देने का कार्य वरिष्ठ फेकेल्टी डीपीआरसी मेरठ चरणजीत सिंह और हापुड़ डीपीआरसी के वरिष्ठ फेकेल्टी हरकीरत सिंह ने किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हापुड़ की डीसी प्रीति काला ने भी लोगों को ओडीएफ प्लस के लिए प्रेरित किया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …