*अगर आप जा रहे हैं कुचेसर चौपला तो हो जाएं सावधान नेशनल हाईवे 9 पर बने गड्ढे हादसे का इंतजार कर रहे हैं।*
मामला जनपद हापुड़ के नेशनल हाईवे 9 कुचेसर चौपला फ्लाईओवर के पास का है जहां सड़क पर बने गड्ढे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं, जी हां अगर आपको भी जाना है कुचेसर चोपला के नेशनल हाईवे 9 से गुजरते हुए तो हो जाएं सावधान कहीं सड़क पर बने गड्ढे आपकी जान को नुकसान न पहुंचा दें ताजा मामला आज शाम के समय का है बीवी नगर के पास गांव धुमेड़ा से मेरठ जा रहे एक ही परिवार के 5 लोग बिजेंदर पुत्र महा सिंह निवासी शेरगढ़ी शास्त्री नगर जनपद मेरठ पत्नी मंजू देवी बेटा नितिन बेटी आरुषि छोटी बेटी एल्जा।
सभी लोग ऑटो में सवार होकर कुचेसर रोड नेशनल हाईवे 9 पर जैसे ही पहुंचे तो सड़क पर बने गहरे गड्ढे मैं बारिश और नाले का पानी भरे होने की वजह से हादसे का शिकार हो गए ऑटो बीच सड़क पर पलट गया परिवार के पांचों लोग सड़क में बने गड्ढे मैं ऑटो के नीचे दब गए गनीमत रही कोई पीछे से तेज गति से वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा जान-माल को खतरा भी हो सकता था सड़क पर चलते राहगीरों ने परिवार के पांचों लोगों को ऑटो के नीचे दबे हुए बचाया हालांकि बच्चों को हल्की चोट आ गई वही लोगों का कहना है आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है।