थाना हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र मीनाक्षी रोड मुजफ्फरपुर मकान नं 378 किराएदार बन रहे मकान मालिक किराएदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से किराएदार ने अपना आवास बताकर हाउस टैक्स की फर्जी रसीद लगा कर फर्जी कागज बनाकर डोडा ऑफिस के अधिकारियों ब कर्मचारियों से मिल जुल कर किराएदार में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर मकान का निर्माण शुरू कर दिया प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी लोन लेने वालों के नाम चरण सिंह मंगल सेन ललित सन ऑफ चरण सिंह राज्य सन ऑफ चरण सिंह शीतल पूजा आसपास के लोगों ने बताया आए दिन ठगी का काम करते हैं प्रधानमंत्री के नाम से नकली कागज बनाकर और लोगों को लोन दिलाने की बात करते हैं अपनी बातों में फंसा कर फर्जी कागज बनाकर डोडा ऑफिस के कर्मचारियों से सेटिंग करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाते हैं पीड़ित को पता लगा तो उसके होश उड़ गए पीड़ित ने क बताया कि में मलिक काबिज हूं किराएदार तहसील से फर्जी स्टांम बना कर फर्जी कागजात बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से ठगी करते हैं पीड़ित ने हापुड़ जिला अधिकारी हापुड़ एसपी से लगाई कार्रवाई गुहार
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुर, धौलाना, गढ़ ।।