माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में, नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.03.2024 को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायालय हापुड़ में लघु आपराधिक (Petty Offences) वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 06.03.2024 को किया गया। जिसमें कुल सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 573 वाद चिन्हित करते हुए कुल 169 वादों का निस्तारण किया, जिसमें में से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ श्री विकास कुमार द्वारा कुल 37 वादों व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ सोनाली रतना द्वारा कुल 100 वादों, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, हापुड़ द्वारा 23 वादों, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, हापुड़ द्वारा 2 वादों सिविल जज (जू०डि०) / न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर द्वारा 2 वादों, अपर सिविल जज (जू०डि०)/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, गढ़मुक्तेश्वर द्वारा 3 वादों, सिविल जज (जू०डि०)/एफ.टी.सी. द्वितीय, हापुड़ द्वारा 2 वादों का निस्तारण किया गया। उक्त सूचना जिला सूचना अधिकारी, हापुड को निर्देशित किया जाता है कि वह उक्त सूचना को समस्त समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुर, धौलाना, गढ़ ।।