हापुड़ के पास गिरधरपुर व तुमरेल में एच,एम शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल मैं बच्चों को रिजल्ट दिए गए जिसमें आए बच्चों को फास्ट विजन लाये उन बच्चों को एच एस शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री रूपचंद शर्मा ने ट्रॉफी देकर बड़े ही धूमधाम के साथ सम्मान दिया गया स्कूल में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वे तक के बच्चे जो फास्ट विजन आए हैं उनको ट्रॉफी देकर उनका जोरदार सम्मान के साथ आशीर्वाद दियदिया एच एम शिक्षा सदन स्कूल के प्रिंसिपल रूपचंद शर्मा जी ने बताया कि स्कूल में आए सभी बच्चे कड़ी मेहनत करें और फास्ट विजन लाये और बच्चों को मेहनत कर के पढ़ने को कहा बच्चों ने एच एस शिक्षा सदन हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री रूपचंद शर्मा जी का जोरदार तालियां बजाकर सम्मान दिया इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक रूपचंद शर्मा सुमनलता कपिल दीपक तृप्ति निकिता ज्योति स्वाति आदि लोग उपस्थित रहे