रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल वैकुंठ नगर गुरुद्वारा रोड पर आज मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्था इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन डेवलपमेंट ईद नई दिल्ली के सचिव डीके शर्मा ने उनके प्रमाण पत्र प्रगति पत्र और मेधावी छात्राओं को अब्बल आने पर प्रमाण पत्र मेडल देकर के सम्मानित किया गया इसी क्रम में कक्षा 8 के आयुष्मान भानु नितिन कक्षा 7 के शुभम यशिका कक्षा 6 के वीरेंद्र सोनाली दीक्षा कक्षा 5 के प्रियांशु गम जय कश्यप कक्षा चार के मनीषा आशिक कक्षा तीन के धीरेंद्र रिमझिम और अमान्य बाजी मारी प्राथमिक बैंक में अच्छा दो से तान्या नक्श समीर कक्षा 1 से ऋषभ अन्य शुक्ला और आप्या जबकि नर्सरी एलकेजी के पथ कृष्ण कुमार और प्रियांशु छवि जागृति तन्वी ने उज्जवल स्थान प्राप्त करके प्रमाण पत्र और मेडल हासिल किया संस्था की सचिव प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी शर्मा ने सभी को मेडल दिया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की सभी का मुंह मीठा करके कार्यक्रम में समरसता लाने का प्रयास किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुई जिसमें भारतीय संस्कृति और भारतीय संस्कार को अपनाने की प्रेरणा दी गई इस अवसर पर तुलसी साहित्य संगम प्रसाद की जिला सचिव रजनी बड़वानी व संगीता देवी व कार्यक्रम प्रभारी पूजा सिंह पूजा अग्रवाल मीनाक्षी मुस्कान एवं डीके शर्मा अरविंद जी मनोज जी संरक्षक गुरदयाल प्रसाद शर्मा आज उपस्थित रहे सभी को सुबह शीश देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई और चरण स्पर्श की परंपरा को बरकरार रखने की नसीहत दी गई