रिपोर्ट :- आर.के. विश्वकर्मा सहारनपुर।। लोकसभा चुनाव का सहकुशल संपन्न करने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण दिया जरूरी दिशा निर्देश सहारनपुर (गंगोह)लोकसभा चुनाव को ठीक तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक रवि जैन ने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौर किया। कस्बे में उप जिलाधिकारी संगीता राघव ने मतदान केंद्र के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ के रजिस्टर तथा फॉर्म नंबर 6,7, 8 के बारे मे भी जानकारी मांगी। उन्होंने मतदान केंद्र पर फर्नीचर, पुरुष तथा महिला शौचालय, लाइट की व्यवस्था को परखा और विकलांगों के लिए रैंप बनाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ को समय पर मतदाता पर्ची घर-घर बांटने के निर्देश भी दिए इस अवसर पर कशिफ़ कुद्दूसी, जोगिंदर कुमार आदि मौजूद रहे!!!
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …