रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफ्तार अवैध हथियार बरामद। हापुड़ की थाना हापुड देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तारी।जिसके कब्जे/निशानदेही पर 20 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 02 बंदूक (कुल-22 अवैध असलहा) व जिन्दा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को करता था सप्लाई। गिरफ्तार अभियुक्त प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये व बंदूक को 10-12 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत हैं चुनाव से पहले हापुड़ की थाना देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …