रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वधान में विराट अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। सासु तीरथ ससुरा तीरथ तीरथ साला साली है दुनिया के सब तीरथ देखो चारों धाम घरवाली है: विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय कवि अशोक गोयल पिलखुवा, हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था छत्तीस गढ़ इकाई एवम बाल छंद शाला के तत्वाधान में ऑन लाइन विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भव्य रूप से आयोजित हुआ ।अध्यक्ष कवि ईश्वर चंद्र जायसवाल मुख्य अतिथि सुभाष कुशवाह विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल जी व मां सरस्वती की वंदना दिलीप कुमार शर्मा देवास ने बहुत ही सुन्दर रूप से प्रस्तुत की स्वागत गीत दिलीप कुमार शर्मा ने विशेष अंदाज में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।विशेष आमंत्रित कवि तीर्थ देव शर्मा, कवि अविनाश खरे पुणे, हास्य सम्राट त्रिलोक चंद फतेहपुरी,वीरेंद्र पाठक हाथरसी रामकुमारी मेरठ,मोहिनी राठौड़ दिल्ली प्रियंका भूतड़ा मंच की अध्यक्षा मिताली वर्मा ,मीनू राजेश शर्मा चंद्रा साहू, डॉ ओमकार साहू मृदुल , रमेश जैन राही, ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयागराज विजय रघुनाथ राव डांगे नागपुर रामजी लाल वर्मा कल्याण मनीषा अग्रवाल प्रज्ञा आरा बिहार ,सुषमा श्रीवास्तव , डॉ शिवदत्त शर्मा जयपुर शिखा पाण्डेय गोरखपुर, अनुराधा गर्ग सुमित्रा गुप्ता कल्याण संध्या जैन महक भिलाई करिश्मा श्रीवास्तव कवि श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, राखी साहू,उमाकांत भारद्वाज मीनू राजेश शर्मा रमेश दिवेद्दि जी,कृष्णानंद जी पटना, वरिष्ठ कवियत्री वीना गोयल जी ,आशा राय जी डिकेश्वर साहू नीलू तिवारी सारांश तिवारी इत्यादि लगभग चालीस कवियों ने मंच को शिवमय बना दिया अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी चिरपरिचित अंदाज से कुछ लाइनों के साथ किया हम तुम्हारे हैं तुम हमारे हो कार्यक्रम के अंत में निर्दोष जैन लक्ष्य ने उपस्थित सभी रचनाकारों का आभार व्यक्त किया।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …