Breaking News

एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी ने चेकिंग अभियान चलाकर 8 ओवरलोड गाड़ियों पर लगाया लाखों का जुर्माना

रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। जिलाधिकारी व एसएसपी के कुशलमार्ग निर्देशन में एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी राजस्व बढ़ाकर दे रहे सार्थक परिणाम एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी ने चेकिंग अभियान चलाकर 8 ओवरलोड गाड़ियों पर लगाया लाखों का जुर्माना, व लाखों रुपये का वसूला भी जुर्माना चोरी छुपे ओवरलोड भरकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ चलेगा 3 दिन का विशेष अभियान मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी व एसएसपी के आरटीओ सहारनपुर के कुशलमार्ग निर्देशन में एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर लगातार ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसें हुए हैं और दिन हो या रात कोई भी सूचना पर चेकिंग अभियान तो चलाते ही हैं साथ ही राजस्व को बढ़ाना का काम भी बखूबी किये हुए और अपने महकमें का नाम रोशन करने में कोई कसर नही छोड़ रहें हैं

और आज भी एआरटीओ सुशील मिश्र व खनन अधिकारी ने एक संयुक्त टीम बनाकर छेत्र के रोहाना में आज 4 ओवरलोड वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा तथा 235 हजार का जुर्माना लगाया वही भोपा क्षेत्र से भी 3 ओवरलोड गाड़ियों को पकड़कर उनपर भी करीब 4.75 हजार का जुर्माना लगाया तथा वही मंडी क्षेत्र से भी 1 ओवरलोड गाड़ी को चेकिंग के दौरान पकड़ा उसपर भी करीब 80 हजार का जुर्माना लगाया साथ ही पकड़ी गई ओवरलोड गाड़ियों के मालिकों से करीब 385 हजार का कुर्माण वसूला गया।उल्लेखनीय है कि एआरटीओ सुशील मिश्रा एक सुलझे हुए अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं तथा एआरटीओ के रूप में जहां भी तैनात रहते हैं वहीं पर उन्होंने राजस्व बढ़ाने का काम किया तथा अवैध डग्गामारी एवं ओवर लोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर सार्थक परिणाम देने का काम किया हैं ओर आज भी एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी को को शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग ओवरलोड गाड़ियों को चोरी छुपे गंगनहर पटरी से ले जा रहें थे। जिसपर एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी ने संयुक्त टीम बनाकर आज वहां भी जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा जिले में करीब 8 ओवरलोड गाड़ियों पर शिकंजा कसते हुए लाखों का जुर्माना लगाते हुए करीब 4 लाख का जुर्माना भी वसूला हैं तथा वही एआरटीओ व खनन अधिकारी का कहना हैं कि जिले में ओवरलोड भरकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ 3 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा और ओवरलोड वाहनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।एआरटीओ सुशील मिश्रा व खनन अधिकारी की संयुक्त टीम की चेकिंग अभियान से ओवरलोड वाहन चलाने वालों में खलबली मच गई हैं।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!