रिपोर्ट :- कृष्णा गुप्ता कानपुर देहात।। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव रूरा कानपुर देहात शिक्षा रोजगार जीवन कौशल एवं व्यापार खेती संचार के साथ-साथ अंतरिक्ष तक पहुंचने में सहायक है निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए गर्म पौष्टिक मध्यान्ह भोजन के साथ ही सरकार बच्चों को डीबीटी के माध्यम से ₹1200 भेज रही है जिससे हर बच्चे को गणवेश जूते मोजे आदि उपलब्ध हो सके उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने विद्यालय के प्रथम दिवस प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर राज्य अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत विश्व गुरु के रूप में जाना जाता है इस गरिमा को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है बच्चों को शिक्षक माया देवी ने कई विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर देश को गौरवान्वित कर चुके हैं शिक्षक गुंजन पांडे ने कहा कि इस विद्यालय की हरीतिमा और पिंटरिच एनवायरनमेंट अन्तर्मन को आल्हादित करने वाला है अनुदेशक प्रियंका यादव ने कहा कि विद्यालय में भरपूर खेल सामग्री है खूब खेलो खूब पढ़ो।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …