Breaking News

लाखों का चूना 10वीं फेल ने फर्जी IAS अधिकारी बनकर की ठगी जानिए कैसे लगाया लाखों का चूना

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ पुलिस का एक्शन : 10वीं फेल ने फर्जी IAS अधिकारी बनकर की ठगी, जानिए कैसे लगाया लाखों का चूना 10वीं फेल ने फर्जी IAS अधिकारी बनकर की ठगी जानिए कैसे लगाया लाखों का चूना जिले में फर्जी आईएएस (IAS) अधिकारी बनाकर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिले में फर्जी आईएएस (IAS) अधिकारी बनाकर नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पीड़ित को आरोपी ने आयकर विभाग में नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित नें पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से एक मोबाइल, नकदी, इनकम टैक्स विभाग का फर्जी आईकार्ड, आईएएस अधिकारी का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है। खुद को बताया आईएएस अधिकारी जानकारी के अनुसार, गांव गजालपुर के रहने वाले अनिल कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह श्री हरि जी परमात्मा महाराज वाग बहादुरी नगरी तहसील पटयाली जिला एटा का अनुयायी है और अक्सर महात्मा के आश्रम में आता-जाता रहता है। कुछ समय पहले प्रियांस नामक एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और बताया कि वह महात्मा का अनुयायी है। इस दौरान आरोपी ने खुद को आईएएस (IAS) अधिकारी बताया और कहा कि वह अपने कोटे से चतुर्थ श्रेणी में 2 पदों पर नौकरी लगवा देगा। जिसके बाद आरोपी ने उससे और उसके पड़ोस में रहने वाले भतीजे दीपक से 70 हजार रुपये और 1 लाख 6 हजार रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन मंगवा लिए और कागजात भी मंगवा लिए। पीड़ित ने आरोपी से तैनाती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका पूरा नाम निशान्त जैन है। वह आईएएस (IAS) अधिकारी है और जालौन डीएम के पद पर कार्यरत है। इस दौरान आरोपी ने एक आईकार्ड व्हाट्‌सएप पर भी भेजा।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!