रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ईद की नमाज को लेकर एएसपी ने किया ईदगाह का निरीक्षण, कमेटी और धर्मगुरु के साथ की वार्ता हापुड: ईद उल फितर की नमाज को लेकर ईदगाह का हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया तथा धर्मगुरु और ईदगाह कमेटी के लोगों के साथ वार्तालाप किया। चांद के मुताबिक 10 या 11 अप्रैल की ईद मनाई जाएगी। वही मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नमाजियों से अपील की है ईद की नमाज ईदगाह की चार दिवारी के अंदर अदा करें कोई भी नमाजी सड़क पर नमाज ना पड़े। भीड़ को देखते हुए ईदगाह के अलावा नगर की 55 मस्जिदों में ईद की नमाज अलग-अलग समय पर अदा की जाएगी। जिसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, नगर कोतवाली इंस्पेक्टर नीरज कुमार, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी नईम कुरैशी, सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवरी,नायब शहर काजी मौलवी असद, हाजी अब्दुल सलाम, शाहिद मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …