Breaking News

पटना में चल रहा था बंद 2000 के नोटों को बदलने का खेल, मिलिट्री इंटेलिंजेंस ने 10 लाख के साथ 12 को दबोचा

रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन के पास लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रुपए 2000 के नोट, जो कि 9 लाख 74 हजार रुपए के नोटों के साथ 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इंटेलिजेंस को 5 करोड़ के नोट बदले जाने की सूचना मिली थी. बता दें कि मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को ने गोपनीय सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के रूम नंबर 208 में छापेमारी कर बरामद किया. इस दौरान मौके से 9 लाख 74 हजार रुपए रिकवर किए गए. ये रुपए 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप में थे, जिन्हें बदलने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. बता दें कि साल 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू की थी. तब पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था. जब दोबारा नोट छापे जाने लगे तो 2000 रुपए के नोट छापे गए. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल 19 मई 2023 को देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोटों को बंद कर सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था. लेकिन उससे पहले इन नोटों का सर्कुलेशन सरकार ने बैंकों के जरिए रोक दिया था.

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!