रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। हाईवे पर खौफनाक हादसा 50 मीटर तक कार को घसीटते ले गया ट्रक, शव के उड़े चीथड़े UP : मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात सड़क हादसे में कार सवार गाजियाबाद जनपद के गोविंदपुरम के रहने वाले अनुभव पंवार (23 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। रात करीब बारह बजे बागपत की ओर से आ रही कार को मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रक सवार गाड़ी को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गया। मृतक के छोटे भाई प्रणव ने बताया की अनुभव गुड़गांव की अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। बागपत में किसी से मिलने के लिए दोपहर आया था। वहीं से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …