रिपर्ट :- हरि प्रकाश मेरठ।। मेरठ के हापुड़ अड्डा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह मार्केट में सामान को गिरने को लेकर दो पक्षों में चले शीशे चले धारदार हथियार मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति नियंत्रण में परंतु कोई भी हो सकता था बड़ा हादसा आज अलविदा जुमे पर स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर यह आरोप लगाया कि तूने मेरा सामान गिर दिया तभी दोनों में शीशे चलने लगे जिससे दोनों ही पक्षों में खून खराब हो गया एवं स्थानीय लोगों ने समझा बूझकर मामले को किया शांत
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …