रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ट्रैक्टर चालक का 151 में चालान चिंताजनक सूत्रों के हवाले से जानकारी। तेज साउंड में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने वाला युवक दरोगा को काफी दूर तलक घसीटता हुआ ले गया और दरोगा के साथ मारपीट की आसपास के लोगों की मदद से दरोगा को ट्रैक्टर से बचाया गया लेकिन अफसोस की बात यह है इस ट्रैक्टर चालक का 151 में चालान हो रहा है जो एसे लोगों को बढ़ावा देता है। मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की कुचेसर चोपड़ा चौकी क्षेत्र का है जहां तेज गति से तेज आवाज में ट्रैक्टर पर लगा साउंड बजाकर ट्रैक्टर चालक ले जा रहा था इस दौरान दरोगा ने रोकने का प्रयास किया तो दरोगा के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे दरोगा तो बाल बाल बच गए लेकिन काफी दूर तक ट्रैक्टर चालक दरोगा को घसीटता हुआ ले गया और दरोगा के साथ बदतमीजी करते हुए दरोगा को थप्पड़ मारने की भी खबर है। आसपास के लोगों ने अपनी गाड़ी ट्रैक्टर के आगे लगाकर ट्रैक्टर को कड़ी मशक्कत रुकवाया हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर का चालान किया और थाने ले गई लेकिन अब 151 में ट्रैक्टर चालक का चालान हो रहा है अगर दरोगा के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होता।हालांकि यह मामला रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो सकता है कानून के रखवालो के साथ ऐसा व्यवहार चिंता जनक है उच्च अधिकारियों को गंभीरता से जांच कर कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी फिलहाल सूत्रों के हवाले से जानकारी।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …