रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने वितरित की मतदान पर्ची व गाइड बीएलओ के साथ स्वयं घर घर जाकर वितरण कर रही मतदान पर्ची व मतदान गाइड मुज़फ्फरनगर। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा ने स्वयं बीएलओ के साथ घर घर जाकर मतदाता पर्ची व मतदान गाइड का वितरण किया एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने मतदाताओं को पर्ची देकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी की। मतदाताओं तक समय से मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए एसडीएम मोनालिसा ने बीएलओ के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए मतदाता पर्ची का थोक वितरण नही किया जाएग, और उक्त कार्य को ससमय पूर्ण कराने हेतु भी नायब तहसीलदार बुढाना अमन कुमार को नोडल अधिकारी नामित भी किया गया है। सभी मतदाता सूचना पर्ची मतदाता अथवा परिवार के सदस्य को ही दी जाएगी साथ ही पर्ची सौपते हुए पर्ची प्राप्त करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर भी रजिस्टर में कराए जाएंगे जिनको सुपरवाइजर से अवलोकित भी कराया जाएगा। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि बीएलओ पर्ची का वितरण स्वयं न करके अन्य किसी से कराएंगे तो ऐसे बीएलओ के खिलाफ नियमों के अंतर्गत कार्रवाई भी की जाएगी मतदान पर्ची वितरण की रिपोर्ट तहसील बुढाना स्थित निर्वाचन कार्यालय पर प्रतिदिन शाम को 05:00 बजे दी जाएगी। एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए चुनाव से पहले प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची एवं प्रत्येक परिवार को मतदाता गाइड वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसका अनुपालन किया जा रहा है।