एस.एस.टी टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग 5,50,000/- रूपये किये गये जब्त। अवगत कराना है कि आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग स्थेडी नहर पुल से 01 हुंडई क्रेटा कार रजि0 सं0 एचआर 95 बी 6184 से 5,50,000/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 08.04.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा स्थेडी नहर पुल के पास वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान 01 हुंडई क्रेटा कार रजि0 सं0 एचआर 95 बी 6184 को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो गाडी से 5,50,000/- रूपये मिले। गाडी सवार व्यक्ति सन्नी जिन्दल पुत्र शिव कुमार जिन्दल निवासी सांपला रोहतक हरियाणा से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी-
✅ 5,50,000/- रुपये नगद।
बरामदगी करने वाली टीम-
1. श्री नरेन्द्र पाठक (स्टैटिक मजिस्ट्रेट)
2. उ0नि0 श्री जगबीर थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
3. कां0 1917 राकेश कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
4. कां0 1910 राहुल अंतिल थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
5. कां0 1919 आकाश कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।