रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुर के ग्रीन वैली फार्म हाउस में बीएसपी की चुनाव कार्यालय का श्रीपाल ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का कियाउद्घाटन जहां पर बीएसपी के कार्यालय करता मौजूद रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे भजन पार्टी के प्रत्याशी मेरठ व हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी को चुनाव चिन्ह हाथी के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाएं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने हापुड़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब की बार बहन मायावती कि सरकार को लानी है और उन्होंने कहा कि आप अपना बहुमूल्य वोट हाथी के निशान पर लगाकर विजय बनाएं इस मौके पर जिला डॉक्टर ऐ, के कर्दम तिलक चौधरी राजकुमार सुनील बबलू त्यागी केपी सिंह विनोद कर्दम फरदीन खान व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे