रिपोर्ट :- हरिओम सिंह।। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर कि खागा के आगे दरियापुर ग्राम में लगी आग के कारण सब कुछ 5 परिवारों का खाक हो गया है को संज्ञान में लेते हुए आज दिनाँक 9/4/24 को प्रातः10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव अग्निपीड़ितों की मदद हेतु दरियापुर पहुंचे व रामप्रताप निषाद जिनके तीन पुत्र राजकरन, रामकरन,जयकरन जो एक ही मकान में अलग अलग रहते थे और शार्ट सर्किट से लगी आग से इनकी सारी गृहस्थी जल कर राख हो गई और गांव के ही गीता व मैकू का भी आग लगने से नुकसान हुआ।डॉ अनुराग द्वारा इन सभी के लिए 5 तिरपाल,5 हाइजीन किट जिसमें 5 नहाने के साबुन,5 कपड़ा धुलने के साबुन,5 टूथब्रश,टूथपेस्ट,हेयर आयल,25 किलो आटा,15 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,1किलो हल्दी,पिसी धनिया,मिर्च,5 किलो नमक,5 किलो सरसों का तेल,5 किलो भुने चने,5 किलो सत्तू,5 किलो गुड़,2 किलो लाई,120 पैकेट बिस्कुट,5 पैकेट ब्रेड,कपड़े इत्यादि प्रदान कर अल्प सहायता की गई।साथ ही सभी पीड़ितों को धुँए के प्रभाव से होने वाली समस्याओं व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई।इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य विवेक कुमार,हिमांशु श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे! रिपोर्ट हरिओम सिंह