रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ अड्डा भगत सिंह मार्केट चौराहे पर लगा ई रिक्शा का अंबार मौजूद नहीं वहां कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी आए दिन हापुड़ अड्डे पर ई रिक्शा की वजह से घंटो घंटो तक जाम लगा रहता है पर जनता को जाम से नहीं मिल पा रही कोई भी निजात हापुड़ अड्डे पर 1 मिनट का सफर तय करने में लगते हैं करीब 20 मिनट अवैध रूप से काफी संख्या में बिना नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन खत्म इंश्योरेंस खत्म और फिटनेस खत्म ही रिक्शा खुलेआम ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण चल रहे हैं जिस कारण लगा रहता है जाम।