रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। योगी सरकार में महिला नहीं है सुरक्षित महिलाओं के प्रति योगी सरकार की पुलिस हुई फेल। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के सुभाषपुरी में रिश्ते को शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई। जिसके कंकरखेड़ा थाना प्रभारी मामले को दबाने में लगे हे। आरोपी खुलेआम गली में घूम रहा। मुजफ्फरनगर निवासी कालूराम सुभाषपुरी में अपनी बहन से मिलने आया और घर पर शराब पी। उसके बाद कालू ने अपनी बहन की अस्मत पर हाथ डाल रेप करने की कोशिश की। जिसमे बहन ने उसका विरोध किया तो मारपीट व जान से मारने का प्रयास किया। इसकी सूचना 100 डायल पर दी गई पुलिस ने रेप की कोशिश का प्रार्थना पत्र भी पीड़ित से बदलवा दिया। जिसमे पुलिस ने मामूली सी चंद धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । पीड़ित घायल महिला एक सप्ताह तक लोकप्रिया हॉस्पिटल में आई सी यू भर्ती रही इसकी सूचना हल्का इंचार्ज महिला दरोगा को दी। दरोगा ने पीड़ित की एक ना सुनी और अपने मुकदमे को दूसरे दरोगा को ट्रांसफर कराने का दबाव बना डाला और कह दिया की मे आपके मुकदमे में कुछ नही करूंगी। अस्पताल से महिला की सप्लीमेंट्री भी महिला दरोगा नहीं ला पाई ताकि अपराधी के खिलाफ उच्च धाराओं में मुकदमा दर्ज किया सके । इस पीड़ित महिला की शिकायत क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को बार-बार फोन कर और थाने में जाकर सूचित भी किया गया । पर उसके बावजूद भी कंकरखेड़ा थाना पुलिस अपराधी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई दो सप्ताह से पीड़ित काट रही थाने के चक्कर पुलिस की कान पर नहीं चल पाई जू।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …