रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश “विकास रत्न” प्रांत द्वारा प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया विराट बैंकट हॉल बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम का भव्य अतिथ्य बुलंदशहर गौरव शाखा ने किया lकार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती मंजू कंसल एवं मनीष मांगलिक ने किया, शाखा द्वारा गणेश प्रस्तुति व सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, शाखा सचिव द्वारा पी पी टी द्वारा बहुत सुंदर रिपोर्टिंग दी गई, तत्पश्चात बुलंदशहर गौरव शाखा का अधिष्ठापन प्रांतीय महासचिव कवित बंसल जी ने पूर्ण कराया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठापन अधिकारी के रूप में अनुराग दुबलिश जी क्षेत्रीय महासचिव एन सी आर-1 विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान नवीन कुमार जी क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एन सी आर 1 उपस्थित रहे lपश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा अपने प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों, जिला टीम व शाखा दायित्वधारियों को उनके कार्यों के आंकलन के आधार पर सम्मानित किया l अधिष्ठापन अधिकारी अनुराग दुबलिश ने प्रांतीय कार्यकारिणी टीम का अधिष्ठापन, शपथ ग्रहण कराई तत्पश्चात श्री नवीन कुमार जी ने संपूर्ण प्रांतीय परिषद के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई lबुलंदशहर गौरव शाखा द्वारा अति सुन्दर अतिथ्य किया, शाखा के अनेक सदस्यों की मेहनत स्पष्ट महसूस हो रही थी। आज के कार्यक्रम में पधारे अनुराग दुबलिश जी, श्रीमती नीता दुबलिश जी नवीन कुमार जी, श्रीमती सुमन गुप्ता जी, पवन गौतम जी, श्रीमती योगेश वशिष्ठ जी, इंदु वार्ष्णेय जी, अनिरुद्ध अग्रवाल जी, वागीश दिनकर जी, पंकज जिंदल जी, वरदान अग्रवाल जी, राजीव गोयल जी, अरुण सिंघल जी,आर के मित्तल जी ,अशोक गोयल जी समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी एवं प्रांतीय परिषद के साथी गण, जिला टीम, शाखा दायितधारी गण एवं सदस्य गण आप सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद l रिपोर्ट प्रांतीय चेयरमैन मीडिया कवि अशोक गोयल।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …