रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करके अपनी जिम्मेदारी निभाएं बहुत सारे लोग राजनीतिक दलों के दलबदलू नेताओ से निराश होने के कारण नही करते मतदान इस बार करें अपने गुस्सा का इज़हार ओर करें ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान देश में इस समय चुनावी समर का माहौल चल रहा है और लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं चुनाव आयोग और सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और अपनी जिम्मेदारीयों को निभाएं!जबकि पिछला अनुभव यह है कि मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के बावजूद भी मत फीसद बहुत कम रहा हैं!उसकी वजह आम लोगों का यह मानना है कि हमारे वोट देने या न देने से हमारी जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आएगा! बहुत सारे लोग इन राजनीतिक दलों से इतना निराश है कि उसकी यह सोच बन गई है कि हम तो लाईन में खड़े होकर करते हैं मतदान लेकिन नेता दलबदल कर हमें कर देते हैं निराश व कुछ सोचते हैं कि किसी भी दल की सरकार बने हमें तो अपना परिवार पालना है ये नेता हमें खाने-पहनने को नहीं देंगे!आम लोगों कि यह धारणा है कि नेता सिर्फ अपना हित साधेंगे!जब तक आम लोगों के जीवन स्तर में कोई फर्क नहीं आएगा,जब तक वह राजनीतिक दलों से निराशा महसूस करेगा,तब तक वोट का फीसद बढ़ना मुश्किल है!जो लोग किसी विशेष दल से जुड़े हुए हैं व मतदान करने जाएंगे लेकिन उसके अलावा साधारण लोगों को अपनी जिंदगी में बदलाव महसूस होगा तभी वह वोट देने के लिए अपने घर से नहीं निकलेगा तथा वही लोगो को अपने गुस्से का इजहार करते हुए बेखौफ होकर और खुलकर स्वम भी ओर अपने परिवार व आस पड़ोस एवं अपने गली महोल्लो के लोगो को जागरूक करके उनसे वोट डालने की अपील करें जिससे वोट की चोट की जा सकें!!
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …