रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर अपराधियों व अवैध शस्त्र बनाने वालों पर भारी पढ़ रहे निर्भीक एवं निडर शाहपुर थानाप्रभारी बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम के जबांज हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनरिक्षक प्रशांत गिरी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री को बेनकाब कर,बचाई ज़िन्दगीयां! मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम के तेजतर्रार हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनरिक्षक प्रशांत गिरी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी अपने उच्च अधिकारियों का सीना चौड़ा करने का काम लगातार किया हुआ है तथा वही अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर अपराधियों को भयभीत भी किया हुआ हैं।शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा अपनी सराहनीय कार्यशैली एवं गुडवर्क के लिए पहचाने जाते हैं तथा जिन उम्मीदों के साथ एसएसपी संतोष सिंह ने उन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक की कमान सौंपी थी ठीक उस पर खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं तथा बृजेश कुमार शर्मा व उनके अधीनस्थ चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रशांत गिरी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी का सराहनीय गुडवर्क का रिकॉर्ड उपलब्धियों एवं सराहनीय सेवाओं से भरा पड़ा हुआ है।आज भी एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम ने मौत का साजो सामान बनाने वाले और बेचने वाले गैंग की कमर तोड़ कर रख दी है और उनसे बने अधबने अवैध शस्त्र की फैक्ट्री भी बरामद की है।विदित हो कि बृजेश कुमार शर्मा व उनकी टीम के नेतृत्व में उनकी टीम के हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनरिक्षक प्रशांत गिरी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी व उनकी टीम में अपनी व्यवहारिकता कुशलता और दक्षता एवं समय समय पर अपनी योग्यता साबित कर लोहा भी मनवाया हैं तथा अवैध शास्त्र बनाने वालों को जेल की हवा खाने पर विवश करके रखा हैं और आज भी थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री का भंडाफोड कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण आदि भी बरामद कर कई अभियुक्तो को जेल भेजा हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्रों की बरामदगी एवं शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रशांत गिरी व उपनिरीक्षक मानवेन्द्र भाटी व उनकी टीम ने ग्राम काकडा से ग्राम रसूलपुर गेट के सामने मुर्गा फार्म के पास बन्द पडी फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबनें अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 10.04.2024 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम काकडा से पहले ग्राम रसूलपुर गेट के सामने मुर्गा फार्म के पास बंद पडी फैक्ट्री में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है। इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना शाहपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी कर सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाते हुए बन्द पडी फैक्ट्री में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए मौके से 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अब्दुल जब्बार पुत्र वहीद निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व आसिफ पुत्र नईमूद्दीन निवासी तहसील रोड तकीयाकैद थाना सरधना जनपद मेरठ हैं।पूछताछ का विवरण-प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हम अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-02 मसकट 315 बोर बने हुए व 02 मसकट 12 बोर बने हुए व 07 तमंचे 315 बोर बने हुए व 01 तमंचा 12 बोर बने हुए व 08 तंमचे अधबने बाडी व बट, व 24 अधबने तमंचे 315 बोर व 02 अधबने तमंचे 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 व 01 खोका कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 46 स्प्रिंग छोटी बडी, 19 नाल 315 बोर , 09 नाल 12 बोर ,14 पत्ती तमंचा की बाडी नूमा आकार, 13 छोटी बडी लकडी की फट्टी , 01 डिब्बी स्क्रू , 10 टुकडे लोहे की चादर के छोटे बडे , 04 बने ट्रिगर, 07 राड छोटी बडी, 01 एक्सटैंशन बोर्ड मय 01 बिजली केवल लम्बाई करीब 10 मी0, 01 बडी आरी , 06 रेती ,15 आरी के ब्लेड , 18 ब्लेड ग्राइन्डर , 01 सिकंजा , 01 ड्रिल मशीन , 07 छैनी(भिन्न भिन्न साईज की), 01 हथौडी व 01 हथौडा , 02 पेचकस छोटे बङे , 03 प्लास, 02 सण्ड़ासी, 01 रेगमाल , 03 सुमभी छोटी बडी, 01 डाई मशीन, 01बाट 05 कि0ग्रा0, 01 वैल्डिंग मशीन, 01 बैल्डिंग रौड पैकैट, 01 छोटी डाई वर्मा वाली, 03 रिंच चाबी, 08 ड्रिल छोटे बडे , 01 गुनिया लोहे की , 01 कटर लोहे का ,01 सिल्लीनुमा लोहे का गुटका ,01 टाट का बोरा) आदि भी बरामद किया हैं।पकड़े गये अभियुक्तो को शाहपुर पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।