रिपोर्ट :- महावीर प्रसाद श्रीवास्तव।। भारत विकास परिषद् काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय ने सत्यम शाखा के नेतृत्व में नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद जी पार्क में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर यज्ञ से नववर्ष का स्वागत व अभिनन्दन किया । साथ ही वाराणसी की 18ओं शाखाओं द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर सजावट करते हुए नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान किए । इसी क्रम में नीलकण्ठ शाखा ने गिलट बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौराहे को फूलों सजाया व दीपक जलाकर स्वस्ति वाचन व अन्य भजनों को बजाकर लोगों को कोतूहल बने नववर्ष के महत्व को बताया व मिष्ठान खिलाए । इस कार्यक्रम के संयोजक कीर्ति सिंह, यशोदा बरनवाल, रवि प्रकाश बरनवाल व प्रदीप श्रीवास्तव रहें । इस अवसर पर प्रान्त से निरीक्षण करने आए प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश सोनी व प्रान्तीय सचिव-संपर्क प्रमोद दूबे ने काफी सराहा । अध्यक्ष राकेश मौर्य, सचिव प्रियंका मिश्रा, महिला संयोजिका अंजलि अग्रवाल, अनुज भार्गव व महाबीर प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …