रिपोर्ट :- राजेश श्रीवास्तव कानपुर सिटी ।।, रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। एवं “चुनाव का पर्व देश का गर्व” इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आज दिनाँक 10/4/24 को 11 बजे अन्दौली गांव देवीगंज सेक्टर के अन्दौली वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से उनके वार्ड में सभी नागरिकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये निवेदन किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी तथा सभी कार्यकत्रियों को उनके मोबाइल में सिविजिल एप डाऊनलोड कराया गया व उनके वार्ड के सभी नागरिकों को भी एप डाऊनलोड कराने हेतु कहा।ततपश्चात सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,धात्री,किशोरियों ने अन्दौली गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली,सभी पहले मतदान फिर जलपान,सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।रैली को स्वीप आइकॉन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मधु गुप्ता,कार्यकत्री सुधा गौतम,अनीता मौर्य,मिथिलेश कुमारी,राजकुमारी,उषा देवी,आशा,आंगनबाड़ी सहायिका बसन्ती,उर्मिला देवी,मालती,रेखा,रामकली,कविता,किशोरी सिमरन,सोनम,मनीषा,अंशिका, नेहा,धात्री तरन्नुम,नाज,शिवकुमारी,मंजू,गर्भवती कुलसुम,रेशमा, नगमा,सविता सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार एवं गांव की अन्य सम्मानित महिलाएंउपस्थित रही।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …