Breaking News

समस्त पंजाबी सिख रामगढि़या भाईचारा संगठन पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजाबी स्वाभिमान कार्यक्रम की बैठक

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। समस्त पंजाबी सिख रामगढि़या भाईचारा संगठन पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजाबी स्वाभिमान कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई, जिसके आयोजक एकलव्य सिंह सहारा रहे।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढि़या बोर्ड एवं विश्व विश्वकर्मा संगठन के अध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में समस्त पंजाबी सिख रामगढि़या भाईचारा संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाबी स्वाभिमान कार्यक्रम की बैठक हुई।जिसमें सिख पंजाबी रामगढि़या समुदाय के सभी नेता मौजूद थे। जिसमें प्रवीण सेठी ने बीजेपी से नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पंजाबी समाज मुरादाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव में पंजाबी समाज की भागीदारी की मांग की गई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया कि लोकसभा चुनाव में कम से कम 5 सीटें पंजाबियों के लिए होंगी समाज को यह मिलना चाहिए क्योंकि समाज ने हमेशा भाजपा को बिना कुछ मांगे वोट दिया हैं। जिसे भाजपा ने एक बार फिर पूरे पंजाबी समुदाय की बातों को नजरअंदाज कर दिया। पंजाब विधानसभा समिति के अध्यक्ष संजय डाबर ने सहमति जताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से समाज की इस अनदेखी को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने कहां जो समाज का निर्णय होगा हम मज़बूती से उसके साथ हैं। बैठक करीब दो घंटे तक चली जिसमें काफी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि हम इस लोकसभा चुनाव में भाजपा से नाराज हैं और हमारा वोट उसी को जाएगा जो बीजेपी को हराने के लिए काम करेगा क्योंकि हम किसी भी दूसरी पार्टी के समर्थक नहीं हैं। लेकिन भाजपा लगातार हमें नजरअंदाज करती रही है, हम नगर निगम चुनाव में पिछली बार की तरह स्वतंत्र हैं। इन बैठकों के बाद पंजाबी सिख रामगढिया समुदाय के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा सुखविंदर सिंह को रामगढिया बोर्ड पश्चिम उत्तर प्रदेश का जिला अध्यक्ष हापुड़ और रणधीर सिंह धंजल को शहर अध्यक्ष हापुड़ नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता दर्शन सिंह, खेम सिंह सहारा, कान्ह सिंह अध्यक्ष ट्रक यूनियन, सरयू अनेजा, लोकेश ग्रोवर, इंद्रप्रीत सिंह सहारा, अमरदीप सिंह कलैर, कशिश नारंग, रणजीत सिंह, सचिन अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, अमन कालरा, हर्ष शामिल रहे। बटला, दलजीत सिंह, शरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!