Breaking News

आज प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर केंद्र में चल रही मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हुई पत्रकार वार्ता

आज प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर केंद्र में चल रही मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हुई पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हापुर मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह हमारा रिपोर्ट टू नेशन है कि किस प्रकार 8 वर्ष में मोदी सरकार ने इस देश में सेवा सुशासन गरीब कल्याण को मध्य नजर रखते हुए कार्य किया है हमारी सरकार में अपने घोषणा पत्र में किए हुए लगभग 98 परसेंट वादों को आज हम पूरा कर चुके हैं जिसमें गरीब कल्याण आवास योजना अन्न योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जो कि सामान्य श्रेणी में आते हैं उनके लिए 10 परसेंट का आरक्षण रोजगारो का निर्माण मानवरहित क्रॉसिंग मेट्रो सुविधा इलेक्ट्रिक वाहन मातृत्व अवकाश ऐसी अन्य कितनी ही योजना है जोकि हमारी सरकार ने जैसा कहा वैसा किया जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि हमारी सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया की योजना चलाई नए विश्वविद्यालय स्थापित किए नया आईआईटी और आईआईएम नाया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई शिक्षा को लेकर एक अलग ही दृष्टिकोण से मोदी सरकार ने कार्य किया है और यह कार्य जनता को समर्पित है प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि भाजपा ने सदैव सेवा के लिए सत्ता का उपयोग किया है ना कि शासन के लिए हम सत्ता को सेवा मानते हुए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आमजन की सेवा में लगा है सदर विधायक विजयपाल आड़ती ने कहा कि ऐसे कितने ही कार्य केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गई योजना जो उत्तर प्रदेश में लागू की गई हैं उनका शत-प्रतिशत क्रियानवन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देखा जा रहा है विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि धारा अनुच्छेद 370 सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक करोड़ों भारतीय जोकि विदिशा अटक जाते थे उन्हें वापस लाना एक एक कार्य को बड़ी बारीकी से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देखा जा रहा है और उस पर कोई शिथिलता न बरतते हुए कार्य किया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम की पुनर्स्थापना राम जन्मभूमि का पूरा निर्माण 200 मूर्तियां जोकि पिछली सरकारों में या कई 100 साल पहले चोरी हो गई थी उनको ठीक प्रकार से ढूंढा गया और उनको वापस लाया गया हर क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य प्रशासन बिजली-सड़क-पानी ऐसा कोई क्षेत्र सरकार से अछूता नहीं रहा गया है जिसमें कार्य न किया गया हो इस अवसर पर लाभार्थियों का सम्मान किया गया उनको पटका पहनाकर उनका अभिवादन किया गया इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्याम इंद्र त्यागी मोहन सिंह यशपाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया जिला मंत्री विक्रांत शर्मा अमित त्यागी अनिरुद्ध कस्तला वह जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ रहे इस रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री पुनीत गोयल रहे

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!